भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत कर पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 83 रन पीछे है। दिन के अंत पर कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत को पहले दिन एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो इस सीरीज में अपना पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाकर शोएब बशीरका शिकार बने। जायसवाल ने 58 गेंदों में 5 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड ने ट़ॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी औऱ जैक क्रॉली औफ बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, बने डकेट ने 27 रन, जो रट ने 26 रन और बेन फोक्स ने 24 रन बनाए। चारों खिलाड़ी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर सके। जिस कारण इंग्लैंड पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई।