Advertisement

1st Test: अश्विन और जडेजा की जोड़ी बनी संकटमोचाक, खराब शुरूआत के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 339 रन 

India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Report: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले...

Advertisement
1st Test: अश्विन और जडेजा की जोड़ी बनी संकटमोचाक, खराब शुरूआत के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 339
1st Test: अश्विन और जडेजा की जोड़ी बनी संकटमोचाक, खराब शुरूआत के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 339 (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 19, 2024 • 05:18 PM

India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Report: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर अश्विन 102 रन और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 19, 2024 • 05:18 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल (0) सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 

Trending

जायसवाल ने 118 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली, वहीं पंत ने 52 गेंदों में 39 रन बनाए।

 केएल राहुल (16) के रूप में 144 रन पर भारत को छठा झटका लगा। इसके बाद अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान किया औऱ 228 गेंदों में 195 रन की अटूट साझेदारी की। अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। जिसके लिए उन्होंने 108 गेंदों का सामना किया, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार दूसरा शतक।

बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 4 विकेट, इसके अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट अपने खाते में लागा। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

Advertisement

Advertisement