1st Test: अश्विन और जडेजा की जोड़ी बनी संकटमोचाक, खराब शुरूआत के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 339 (Image Source: Google)
India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Report: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। दिन के अंत पर अश्विन 102 रन और जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल (0) सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
जायसवाल ने 118 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली, वहीं पंत ने 52 गेंदों में 39 रन बनाए।