IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने दूसरा दिन भी जीता,टीम इंडिया पहली पारी में 480 रन पीछे (Image Source: X.Com (Twitter))
India vs South Africa 2nd Test Day 2 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 9 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम साउथ अफ्रीका अभी भी 480 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल रन और यशस्वी जायसवाल रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले तीसरे सत्र के दौरान साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 रनों पर सिमटी। जिसमें सुनेरन मुथुसामी और मार्को यान्सेन ने साउथ अफ्रीका टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुथुसामी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 206 गेंदों में 109 रन बनाए। वहीं यान्सेन ने 91 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 7 छक्के जड़े।