Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ए को हराकर भारत ए ने जीती चतुष्कोणीय श्रृंखला

भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को चार विकेट से हराकर चार टीमों की श्रृंखला जीत ली है।

Advertisement
India Vs Australia
India Vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 07:50 AM

डार्विन/नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.) । भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को चार विकेट से हराकर चार टीमों की श्रृंखला जीत ली है। भारत की इस जीत के नायक रहे रिषि धवन और अक्षर पटेल। धवन ने 56 और अक्षर पटेल ने बेहतरीन 45 रनों की पारी खेली। जीत के लिये 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने शीषर्क्रम के विकेट सिर्फ 51 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद उसका स्कोर छह विकेट पर 182 रन स्कोर हो गया था लेकिन धवन और पटेल ने सातवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 93 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। धवन ने 55 गेंद में 56 रन बनाये जबकि पटेल ने 38 गेंद में 45 रन जोड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 07:50 AM

भारत ए ने जीत का लक्ष्य आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इससे पहले केदार जाधव : 73 गेंद में 78 रन (और मनोज तिवारी) 75 गेंद में 50 रन : ने अर्धशतक जमाये। ऑस्ट्रेलिया ए के लिये बेन कटिंग ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये। मेजबान टीम के लिये कप्तान कैमरून व्हाइट ने 137 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। व्हाइट और सलामी बल्लेबाज फिलीप ह्यूजेस (51) ने 146 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरूआत दी। धवल कुलकर्णी ने ह्यूजेस को पवेलियन भेजा। भारतीय गेंदबाजों ने समय समय पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 300 रन तक पहुंचने से रोका। कुलकर्णी ने 51 रन देकर तीन विकेट लिये।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement