Advertisement

भारत ने चोटों से निबटने की कवायद देर से शुरू की : बिशन सिंह बेदी

भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मानना है कि भारत ने अब भी अपनी मुख्य टीम की पहचान नहीं की और चोटों से निबटने

Advertisement
Bishan Singh Bedi
Bishan Singh Bedi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:06 AM

नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मानना है कि भारत ने अब भी अपनी मुख्य टीम की पहचान नहीं की और चोटों से निबटने की कवायद देर से शुरू की। चोटिल रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा का सात फरवरी को परीक्षण होगा। इसके एक दिन बाद ही मौजूदा चैंपियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। बेदी ने कहा कि टीम प्रबंधन ने इन चीजों पर बहुत देर से गौर किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:06 AM

बेदी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम पिछले ढाई महीने से ऑस्ट्रेलिया में है लेकिन वह अब भी अपनी मुख्य टीम का तय नहीं कर पायी है। पांच या छह खिलाड़ी टीम का आधार होते हैं और उनका प्रत्येक मैच में खेलना तय होता है। संयोजन में बदलाव या किसी खिलाड़ी को विश्राम देने के लिये एक याद बदलाव हो सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर छह या सात खिलाड़ियों को लगातार खेलना चाहिए और ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।" 

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ टिकटों की बिक्री की संख्या 10 लाख के करीब पहुंची


उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण इतनी देर में क्यों किया जा रहा है। आप अभ्यास मैच से एक दिन पहले खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण कर रहे हो। आपने बहुत देर कर दी। ऐसा काफी पहले हो जाना चाहिए था।" इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी ‘जायज शिकायत’ कुछ खिलाड़ियों का देर से फिटनेस परीक्षण कराने को लेकर है।

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement