टीम इंडिया की एशिया कप 2025 स्क्वॉड का ऐलान अब बस चंद घंटे दूर है। मंगलवार को मुंबई में सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद अजीत अगरकर और कप्तान मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी और किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। वहीं, भारत की महिला वर्ल्ड कप टीम का चयन भी इसी दिन होना है।
टीम इंडिया के फैन्स का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) के मुताबिक मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर पर सेलेक्शन कमेटी की बड़ी बैठक होगी और दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान स्क्वॉड का ऐलान करेंगे।
इस बार भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर है। अहमदाबाद के इस स्टार पेसर ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है और फैन्स अब बेताबी से देखना चाहते हैं कि क्या वो एशिया कप के लिए टीम में शामिल होते हैं। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा।