India vs West Indies 1st Test Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारतीय टीम ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
286 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में रन पर ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे एलिक एथेनेज ने 74 गेंदों में 38 रन बनाए, वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने 52 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे जेडन सील्स ने 12 गेंदों में 22 रन की धमाकेदार पारी खेली। लेकिन कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ सका। जिस कारण वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट,कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।