15 अगस्त, दुबई (CRICKETNMORE)। टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर के भारतीय क्रिकेट टीम ने ताजा आईसीसी रैकिंग में टॉप में बरकरार रहते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारत आईसीसी टेस्ट रैकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ्रीका से 15 पॉइंट्स की बढ़त हासिल कर ली है।
इंग्लैंड के हाथों साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मिली 3-1 की हार से रैकिंग में भारत को फायदा मिला था। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को उनके ही घर में मात दी। टीम इंडिया अक्टूबर 2016 से टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
2016 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम इंडिया ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद कोहली एंड कंपनी ने घर में 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 1 में उसे हार मिली और 2 मैच ड्रॉ रहे। भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 से, बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी।
