Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला वर्ल्ड कप: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेगा भारत

डर्बी, 24 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार 2005 में फाइनल में जगह बनाई है जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया था।

Advertisement
India face England in Women's World Cup opener
India face England in Women's World Cup opener ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 24, 2017 • 11:57 AM

डर्बी, 24 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार 2005 में फाइनल में जगह बनाई है जहां उसे आस्ट्रेलिया ने हराया था। उस समय भी टीम की कप्तान मिताली थीं और इस बार भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 24, 2017 • 11:57 AM

इंग्लैंड इस खिताब पर तीन बार कब्जा जमा चुकी है और इसके अलावा उसे मेजबान टीम होने के नाते घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलाना तय है। हालांकि, भारत के मौजूद फॉर्म को देखते हुए मेजबान आराम से नहीं बैठ सकता।

Trending

मिताली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणिया सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इससे पहले उसने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर टूनार्मेंट में जीत हासिल की थी।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने से मना करने के कारण अंकों की कमी के चलते भारतीय टीम को क्वालीफायर टूनार्मेंट खेलना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी की मिताली रीढ़ हैं। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंथाना, वेदा कृष्णामूर्ति के रूप में अच्छी बल्लेबाज हैं।

भारतीय टीम की सभी बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड की परिस्थिति परीक्षा साबित होगी। ऐसे में मिताली का अनुभव टीम के बेहद काम आएगा। उनके अलावा झूलन गोस्वामी भी 2005 वर्ल्ड कप में टीम में थी। महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन का भी अनुभव टीम के लिए उपयोगी है। 

इंग्लैंड ने इससे पहले दो बार वर्ल्ड कप की मेजबानी की है और दोनों बार ही खिताब जीता है। तीसरी बार भी वह यही करना चाहेगी।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

इंग्लैंड ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 2016 नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेली, जिसमें उसे जीत मिली थी। इसी जीत के साथ वह वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई कर गई थी। उसके लिए एक अच्छी खबर यह है कि साराह टेलर एक साल के ब्रेक के बाद लौट आई हैं, जो बल्लेबाजी को मजबूती देंगी।

हीथर नाइट पहली बार वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल रही हैं। लेकिन उनके पास एक ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है। भारत को यह टीम कमतर आंकने की गलती नहीं करेगी और पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

टीमें (संभावित) 

भारत - मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूनम राउत, दीप्ती शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन।

इंग्लैंड - हीथर नाइट (कप्तान), जॉर्जी एल्वीस, जेनी गन, एलेक्स हार्टलेए साराह टेलर (विकेटकीपर), टैमी बेयुमाउट, कैथरीन ब्रंट, डेनियल हैजेल, बेथ लैंग्सटन, लौरा मार्श, अन्या श्रूब्सोले (उप-कप्तान), नताली स्कीवर, फ्रान विल्सन, डेनियर व्याट, लॉरेन विनफील्ड। 

Advertisement

TAGS
Advertisement