WTC 2023-25 Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली शानादार जीत से भारतीय टीम आईसीसी वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 172 रन की बड़ी हार मिलने के बाद न्यूजीलैंड टीम को पॉइंट्स प्रतिशत में नुकसान हुआ है। कीवी टीम के पॉइंट्स प्रतिश 75 से गिरकर 60 पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिशत 55 से बढ़कर 59.09 हो गया है, यह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में उसकी 11 मैच में सातवीं जीत है।
इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर थी और अब खिसकर दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है।
बता दें कि मौजूदा चक्र में न्यूजीलैंड की अगली सीरीज श्रीलंका और फिर भारत के खिलाफ होनी है। इसके बाद साल क अंत में घर में इंग्लैंड खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया की दो सीरीज बची है, साल के अंतर में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और जनवरी 2025 में श्रीलंका के खिलाफ।