इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन का एलान, इन्हें मिली जगह
6 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैड के बीच आज कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में कोहली एंड कंपनी की निगाहें सीरीज जीत पर होंगी वहीं मेजबान टीम जीत हासिल क वापसी
6 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैड के बीच आज कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में कोहली एंड कंपनी की निगाहें सीरीज जीत पर होंगी वहीं मेजबान टीम जीत हासिल क वापसी के इरादे से उतरेगी।
इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह से वापसी आसान नहीं रहने वाली है। उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी हैं। कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है। यह जोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पूरी सीरीज में परेशानी का सबब होगी।
Trending
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
इंग्लैंड के लिए हालांकि परेशानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। भारत की बल्लेबाजी उसके लिए दूसरा चिंता का सबब है। मैनचेस्टर में लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बक्खियां उधेड़ी थीं। वह शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं।