भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (गुरुवार) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 रन और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। भारत ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया और लंच तक 26 ओवर में 121 रन बनाए। रोहित शर्मा औऱ यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े।
रोहित ने 143 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे किए। वहीं अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे यशस्वी ने लगातार दूसरी पारी मे 50 प्लस स्कोर बनाया। यशस्वी ने 74 गेंदों का सामना किया औऱ 57 रन बनाए।