Advertisement

रोहित-जायसवाल की शानदार शुरूआत के बाद विराट कोहली शतक के करीब, पहले दिन भारत ने बनाए 288 रन 

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (गुरुवार) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए

Advertisement
रोहित-जायसवाल की शानदार शुरूआत के बाद विराट कोहली शतक के करीब, पहले दिन भारत ने बनाए 288 रन 
रोहित-जायसवाल की शानदार शुरूआत के बाद विराट कोहली शतक के करीब, पहले दिन भारत ने बनाए 288 रन  (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 21, 2023 • 08:29 AM

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (गुरुवार) का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 रन और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 21, 2023 • 08:29 AM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। भारत ने पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया और लंच तक 26 ओवर में 121 रन बनाए। रोहित शर्मा औऱ यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े।

Trending

रोहित ने 143 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे किए। वहीं अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे यशस्वी ने लगातार दूसरी पारी मे 50 प्लस स्कोर बनाया। यशस्वी ने 74 गेंदों का सामना किया औऱ 57 रन बनाए।

अच्छी शुरूआत के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई और शुभमन गिल (10 रन) औऱ उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (3 रन) लगातार दूसरे मैच में सस्ते में आउट हुए। इसके बाद कोहली औऱ जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला औऱ दोनों पांचवें विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए अब तक केमार रोच,जेसन होल्डर,शैनन गेब्रियल और जोमेल वारिकन ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

बता दें कि भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने और वेस्टइंडीज की तरफ से किर्क मैकेंजी ने डेब्यू किया है।

टीमें

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।

Advertisement

Advertisement