IN-W vs IRE-W: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बदल गईं कप्तानी लेकिन शेफाली वर्मा को नहीं (Image Source: Google)
IN-W vs IRE-W ODI: भारत और आयरलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार, 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं और आयरलैंड के खिलाफ घरेलू ODI सीरीज में टीम की कप्तान भी बदली हुई नज़र आने वाली हैं।
हरमनप्रीत कौर नहीं, स्मृति मंधाना होंगी कप्तान
भारतीय चयनकर्ताओं ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, इन दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ने रेस्ट देने का फैसला किया है जिस वजह से वो आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नज़र नहीं आएंगे।