Advertisement

IN-W vs IRE-W: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बदल गईं कप्तानी लेकिन शेफाली वर्मा को नहीं मिली एंट्री

IN-W vs IRE-W ODI: भारत और आयरलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार, 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।

Advertisement
IN-W vs IRE-W: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बदल गईं कप्तानी लेकिन शेफाली वर्मा को नहीं
IN-W vs IRE-W: वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, बदल गईं कप्तानी लेकिन शेफाली वर्मा को नहीं (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 06, 2025 • 01:10 PM

IN-W vs IRE-W ODI: भारत और आयरलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार, 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं और आयरलैंड के खिलाफ घरेलू ODI सीरीज में टीम की कप्तान भी बदली हुई नज़र आने वाली हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 06, 2025 • 01:10 PM

हरमनप्रीत कौर नहीं, स्मृति मंधाना होंगी कप्तान

Trending

भारतीय चयनकर्ताओं ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, इन दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ने रेस्ट देने का फैसला किया है जिस वजह से वो आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नज़र नहीं आएंगे।

हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में एक बार फिर टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना कप्तानी की जिम्मेदारी उठाती नज़र आएंगी। इसके अलावा टीम की उपकप्तान के तौर पर स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का चुनाव किया गया है।

शेफाली वर्मा को फिर नहीं मिली जगह, इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री

गौरलतब है कि एक बार फिर चयनकर्ताओं ने विस्फोटक बैटर शेफाली वर्मा को नज़रअंदाज किया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था जिसके बाद से ही उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं। 

दूसरी तरफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सयाली सतघरे और राघवी बिष्ट जैसी युवा खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि सयाली वुमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए एक मुकाबला खेल चुकी हैं। वहीं 20 साल की राघवी ने अब तक देश के लिए 2 टी20 मैच खेले हैं।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

Advertisement

Advertisement