Advertisement

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर नहीं मिली जगह

भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार, 27 मार्च से वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर (India Women's Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 08, 2025 • 10:32 AM

India Women's Cricket Team: भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार, 27 मार्च से वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इस सीरीज में एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम की अगुवाई करती नज़र आएंगी, वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर होगी। दूसरी तरफ स्टार बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को टीम में नहीे चुना गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 08, 2025 • 10:32 AM

शेफाली वर्मा को नहीं मिली टीम में जगह

बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टीम में एक बार फिर टीम इंडिया की स्टार बैटर शेफाली वर्मा का नाम नहीं है। आपको बता दें कि शेफाली गज़ब की फॉर्म में है और हाल ही में उन्होंने भारत में खेले गए WPL 2025 टूर्नामेंट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 38 की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 304 रन ठोके, हालांकि इसके बावजूद उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिली। शेफाली ने देश के लिए अपना आखिरी वनडे पिछले साल अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

रेणुका सिंह ठाकुर और टिटास साधु भी नहीं हैं टीम में शामिल

टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर और टिटास साधु भी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं। गौरतलब है कि ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं जिस वज़ह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

ऐसी है टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।

ऐसा है भारतीय टीम का शेड्यूल

1. भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो (रविवार, 27 अप्रैल)

2. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलंबो (मंगलवार, 29 अप्रैल)

3. भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो (रविवार, 04 मई)

4. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलंबो (बुधवार, 07 मई)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि इस त्रिकोणिय एकदिवसीय सीरीज में सभी टीमें चार-चार मैच खेलेंगे जिसके बाद जो भी दो टीमें सबसे ऊपर होंगी वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। सीरीज का फाइनल मैच 11 मई को कोलंबो में ही खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement
Advertisement