India Women's Cricket Team: भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार, 27 मार्च से वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इस सीरीज में एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम की अगुवाई करती नज़र आएंगी, वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर होगी। दूसरी तरफ स्टार बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को टीम में नहीे चुना गया है।
शेफाली वर्मा को नहीं मिली टीम में जगह
बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टीम में एक बार फिर टीम इंडिया की स्टार बैटर शेफाली वर्मा का नाम नहीं है। आपको बता दें कि शेफाली गज़ब की फॉर्म में है और हाल ही में उन्होंने भारत में खेले गए WPL 2025 टूर्नामेंट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन भी बनाए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 38 की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 304 रन ठोके, हालांकि इसके बावजूद उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिली। शेफाली ने देश के लिए अपना आखिरी वनडे पिछले साल अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।