शेफाली वर्मा ने ऑलराउंडर खेल से टीम इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत, तूफानी बल्लेबाजी में 1 ओवर मे बनाए 26 रन
श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) की तूफानी पारी और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार (14 जनवरी) को महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से...
श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) की तूफानी पारी और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार (14 जनवरी) को महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के 166 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
श्वेता-शेफाली ने दी तूफानी शुरूआत
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टचीम को कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत की जोड़ी ने तूफानी शुरूआत दी और और 7.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। शेफाली ने 16 गेंदों में नौ चौकों और एक छ्क्की की मदद से 45 रन की तूफानी खेली। इस दौरान उन्होंने पारी के छठे ओवर में शेफाली ने 26 जड़े।
श्वेता ने 57 गेंदों में नाबाद 92 की विजय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 20 चौके जड़े। यानी अपनी पारी में 80 रन उन्होंने सिर्फ चौकों की मदद से ही बनाए।
India starts their U19 Women's World Cup campaign with a win!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 14, 2023
Scorecard @ https://t.co/FsYA3S8ucF#Cricket #U19T20WorldCup pic.twitter.com/YZurZ15chp
साउथ अफ्रीका ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। ओपनिंग बल्लेबाज सिमोन लोरेन्स ने 44 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें नौ चौके औऱ एक छक्का जड़ा। इसके अलावा मैडिसन लैंड्समैन ने 32 रन बनाए।
Also Read: LIVE Score
गेंदबाजी में शेफाली ने दो विकेट, सोनम यादव और पार्शवी चोपड़ा ने एक-एक विकेट हासिल किया।