शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक,स्कॉटलैंड को 83 रनों से रौंदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (18 जनवरी) को खेले गए आईसीसी अंडर-10 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 83 रनों से हरा दिया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। भारतीय टीम ग्रुप डी में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (18 जनवरी) को खेले गए आईसीसी अंडर-10 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 83 रनों से हरा दिया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। भारतीय टीम ग्रुप डी में टॉप पर रहते हुए सुपर सिक्स में पहुंची है।150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 13.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड को 24 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। 42 रन के अंदर सभी 10 विकेट गिर गए। डार्सी कार्टर ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली, टीम की 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंची।
Trending
भारत के लिए मनंत कश्यप ने 12 रन देर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्चना देवी ने 14 रन देकर 3 विकेट और सोनम यादव ने 2 विकेट लिए सिर्फ 1 रन खर्च कर के।
India make a clean sweep in Group D while South Africa and UAE also make it through
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 18, 2023
Full standings https://t.co/Y6IiC20Kl2#U19T20WorldCup pic.twitter.com/HYoFvEhvfH
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज गोंगड़ी तृषा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 51 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इसके अलावा श्वेता सहरावत ने 10 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली और ऋषा घोष के बल्ले से 35 गेंदों में 33 रन आए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
स्कॉटलैंड के लिए कप्तान कैथरीन फ्रेजर ने दो विकेट, नयमा शेख और ओर्ला मोंटगोमरी ने एक-एक विकेट हासिल किया।