India Tour of New Zealand 2022 Schedule: न्यूजीलैंड ने मंगलवार (28 जून) को 2022-23 के घरेलू सीजन के लिए पुरुष और महिला टीमों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड की तैयारियों के लिए अक्टूबर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के चार दिन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। जहां उसे तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। बता दें कि 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद तुरंत बाद न्यूजीलैंड टीम भी टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच क्रमश:18, 20 औऱ 22 नवंबर को वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज के मुकाबले क्रमश: 25, 27 और 30 नवंबर को ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में आयोजित होंगे।