Aus Vs Ind:' ना कोई गाली ना कोई दिखावा बस जैंटलमैन सेलिब्रेशन', अजिंक्य रहाणे की सादगी के कायल हुए फैंस
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम रहा। अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल शतक लगाया बल्कि भारतीय टीम को
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे के नाम रहा। अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल शतक लगाया बल्कि भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। यह अजिंक्य रहाणे के करियर का 12वां टेस्ट शतक है।
इस शतक के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर भारतीय कप्तान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने रहाणे की तारीफ करते हुए लिखा, 'कोई अपमानजनक शब्द नहीं, कोई गलत अभिव्यक्ति नहीं। बस एक जैंटलमैन सेलिब्रेशन।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'खिलाड़ी के रूप में रत्न हैं अजिंक्य रहाणे। सादगी अपने उफान पर सिर झुकाता हूं मैं।'
Trending
वहीं अगर मैच की बात करें तो मेलबर्न के मैदान पर फिलहाल टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत की बढ़त 82 रनों की हो गई है। कल 36 पर 1 से आगे खेलते हुए आज का दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा है।
No abusive words,No wrong expression.
— ऋषभ (@rishav1729) December 27, 2020
Just a gentleman celebration.@ajinkyarahane88 #AjinkyaRahane #INDvsAUS pic.twitter.com/ify60T9p4d
What a gem of a player!!! Simplicity at it's best. Take a bow#AjinkyaRahane @ajinkyarahane88 @BCCI
— Suryahas Yadav (@suryahasyadav) December 27, 2020*Indian Cricket lovers watching #AjinkyaRahane 's captaincy*#AUSvIND pic.twitter.com/y2XPRYaXP1
— Harish J.Jakhar (@iharishjakhar) December 26, 2020कप्तान अंजिक्य रहाणे 104 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं रविन्द्र जडेजा भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाकर क्रीज पर कप्तान के साथ मौजूद हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि कल के दिन भी वह अच्छा खेल खेले और इस मैच में एक बड़ी बढ़त हाासिल कर ले।