World Cup 2023: मैच 4, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ ख (Image Source: Google)
भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मैच खेलेंगे। ये दोनों ही टीमों का मेगा टूर्नामेंट में पहला मैच है। दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। हालांकि आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।
हेड टू हेड: IND vs AUS
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी तक 149 वनडे मैच खेले गए है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उन्होंने 83 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं भारतीय टीम 56 मैच ही जीतने में सफल हो सकी है। 10 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला। ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में तीन वनडे मैचों में भारत को दो बार हराया है।