Advertisement
Advertisement
Advertisement

Live Updates,2nd Test: टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 300 रन, रोहित शर्मा ने जड़ा बड़ा शतक

भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार (13 फरवरी) से चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 13, 2021 • 08:43 AM
England tour of India 2021
England tour of India 2021 (India vs England 2nd Test Day 1 Live Updates)
Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारत को इस मैदान पर ही पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 227 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। 

दूसरे टेस्ट की जुड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ..

Trending


पहले दिन भारत ने बनाए 300 रन

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए पहले दिन रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंजिक्य रहाणे ने 67 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए मोइन अली और जैक लीच ने 2-2 विकेट, वहीं कप्तान जो रूट और ओली स्टेन के खाते में भी 1-1 विकेट आया। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड
 

रोहित ने जड़ा शतक

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ दिया है। इस दौरान रोहित ने 14 चौके और 2 छक्के जड़े और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह उनका चौथा शतक है। भारत का स्कोर 156/3

विराट कोहली 0 पर हुआ आउट

भारत का तीसरा विकेट गिर गया है और कप्तान विराट कोहली 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। स्पिनर मोइऩ अली ने बेहतरीन गेंद पर  कोहली को क्लीन बोल्ड कर पेवलियन भेजा। भारत का स्कोर 86/3

भारत को लगा दूसरा झटका

चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिर गया है, उन्हें स्पिनर जैक लीच ने स्लीप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा ने 58 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 85 रनों की साझेदारी की। भारत का स्कोर 85-2 

रोहित शर्मा ने ठोका अर्धशतक

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 0 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद भी रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 64/1

शुभमन गिल आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में 0 के स्कोर पर शुभमन गिल (0) के रूप में पहला झटका लग गया है। ओली स्टोन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत का स्कोर 5-1

जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत के प्लेइंग XI में तीन बदलाव हुए हैं। शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर की जगह अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह मिली है। वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है। अक्षर इस मुकाबले से टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम में 4 बदलाव हुए हैं। जोफ्रा आर्चर,जेम्स एंडरसन, डोम बेस और जोस बटलर की जगह ओली स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली और बेन फोक्स को जगह मिली है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS