Rohit Sharma: टीम इंडिया को मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'बहुत निराशा हुई जिस तरह का आज दिन गुजरा। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए बैकएंड पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। हम गेंदबाजी में सही नहीं थे। आज हम टर्न अप नहीं कर सके। यह नॉकआउट मैचों में दबाव को हैंडल करने के बारे में है। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'यह सब शांत रहने के बारे में है। हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगा यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से नहीं। हम जानते हैं कि स्कवॉयर ऑफ द विकेट बनाए जाते हैं, हम इसके बारे में जानते थे।'
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण आखिर सेमीफाइनल में क्यों हारी टीम इंडिया