Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ भी मुश्किल में थे, लेकिन तब हम जीत गए थे: रोहित शर्मा

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने रिएक्शन दिया है।

Advertisement
Cricket Image for India Vs England Rohit Sharma Reaction After Team India Out Of T20 World Cup 2022
Cricket Image for India Vs England Rohit Sharma Reaction After Team India Out Of T20 World Cup 2022 (Rohit Sharma)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 10, 2022 • 06:26 PM

Rohit Sharma: टीम इंडिया को मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'बहुत निराशा हुई जिस तरह का आज दिन गुजरा। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए बैकएंड पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। हम गेंदबाजी में सही नहीं थे। आज हम टर्न अप नहीं कर सके। यह नॉकआउट मैचों में दबाव को हैंडल करने के बारे में है। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 10, 2022 • 06:26 PM

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'यह सब शांत रहने के बारे में है। हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगा यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से नहीं। हम जानते हैं कि स्कवॉयर ऑफ द विकेट बनाए जाते हैं, हम इसके बारे में जानते थे।'

Trending

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण आखिर सेमीफाइनल में क्यों हारी टीम इंडिया

रोहित शर्मा ने कहा, 'जब हमने पहला गेम जीता था, तो इसने काफी करेक्टर दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि 9 ओवर में 85 रनों का बचाव करना मुश्किल था, लेकिन हमने हिम्मत की और अपनी योजनाओं को अंजाम दिया। आज ऐसा नहीं कर सके और जब आप अपनी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं करते हैं, तो आप मुश्किल में पड़ जाते हैं।'

यह भी पढ़ें: 'इस दबाव में अगर धोनी होता तो वो टीम इंडिया को मैच जितवा देता'

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस दुखी हैं। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में ही रनचेज कर लिया था।  13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement