IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025, पूरा शेड्यूल, तारीख, वेन्यू और टीमें, जानें पूरी डिटेल्स (Image Source: Twitter)
India vs England Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगा। इस सीरीज शेड्यूल और दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज होगी।
सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से एतेहासिल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के दिन में नौ दिन का ब्रेक रहेगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और पांचवां और आखिरी टेस्ट में 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 2007 से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पिछली बार टीम जीत के करीब आई थी लेकिन सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई।