VIDEO: विराट कोहली का फूटा गुस्सा, रूट को नॉटआउट दिए जाने के बाद बीच मैदान अंपायर पर बरसे
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। जो रूट की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए फैसले से टीम इंडिया के कप्तान
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया इस मैच में मजबूत स्थिति में है। बीते कुछ दिनों की तरह मैच के तीसरे दिन भी अपांयिरंग ने सुर्खियां बटोरी हैं। जो रूट की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए फैसले से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नाराज नजर आए।
नाखुश विराट कोहली को बीच मैदान अंपायर से बहस करते हुए भी देखा गया था। इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर जो रूट चकमा खा गए और गेंद उनके पैड से जाकर टकरा गई। टीम इंडिया ने जोरदार अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन द्वारा टीम इंडिया की अपील को खारिज कर दी गई और जो रूट को नॉटआउट करार दिया गया।
Trending
टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू देखने से साफ पता चल रहा था कि गेंद स्टंप को लगी है लेकिन इंपेक्ट अंपायर कॉल्स था जिसके चलते थर्ड अंपायर ने जो रूट को नॉट आउट दे दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद विराट कोहली काफी नाखुश दिखे और ऑनफील्ड अंपयार नितिन मेनन से बहस करते हुए दिखे।
So it's not out for Root but out for Kohli? pic.twitter.com/MTpCcHaZGF
—(@nrcexe) February 15, 2021
Almost the perfect end to the day for #TeamIndia but Joe Root survives.
So close So close #INDvENG #Umpirescall pic.twitter.com/VeLypUzFJ2— Abhinav Mishra (@iAbhinav_) February 15, 2021ड्रेसिंग रूम में बैठे टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी अंपायर के निर्णय से नाखुश दिखे थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य मिला है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं।