India vs New Zealand 1st Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। न्यूजीलैंड टीम की पारी तीसरे दिन के दूसरे सत्र में पूरी तरह से लड़खड़ा गई और एक के बाद एक लगातार उसकी टीम को झटका लगता रहा। कीवी टीम को आज के दिन का सबसे बड़ा झटका टॉम लैथम के रूप में लगा।
टॉम लैथम 95 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। टॉम लैथम सूझ-बूझ से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 103वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की। यहीं पर उनसे गलती हो गई और अक्षर पटेल की सीधी गेंद को खेलने में वह पूरी तरह से चूक गए।
विकेट के पीछ कीपिंग कर रहे केएस भरत ने कोई भी गलती नहीं कि और गिल्लियां बिखेर दीं। टॉम लैथम के पास पलटकर वापस लौटने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं था। अक्षर पटेल ने टॉम लैथम को 95 रनों पर आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इससे पहले उन्होंने रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स को भी पवेलियन भेजा था।