VIDEO: शुभमन गिल ने टहलकर लगाया छक्का, सन्न रह गए चश्मा लगाए एजाज पटेल
India vs New Zealand 1st test Day 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुभमन गिल का छक्का देखकर एजाज पटेल का
India vs New Zealand 1st test Day 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। गिल ने आउट होने से पहले अपने करारे शॉट से फैंस का ध्यान खींचा है।
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने पिच पर टहलकर एजाज पटेल की गेंद पर आसानी से छक्का लगा दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने गिल को छकाने की कोशिश की। शुभमन गिल ने गेंद की पिच पर पहुंचने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल किया और उसे लॉन्ग-ऑन पर एक बड़े छक्के में तब्दील कर दिया।
Trending
शुभमन गिल के छक्के को देखकर एजाज पटेल का रिएक्शन देखने लायक था। वहीं इस शॉट से दिखाया कि वह कितनी शानदार फार्म में हैं। हालांकि, अपनी इस फॉर्म को गिल ज्यादा देर तक कंटिन्यू नहीं कर सके। शुभमन गिल 52 रन बनाकर काइल जैमिसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इससे पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
— Simran (@CowCorner9) November 25, 2021
भारत के लिए श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। बता दें कि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 60 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें से 21 भारत जीता है और 13 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है।