22 जनवरी। भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। भारतीय टीम को 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। आपको बता दें कि पहला टी-20 मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज
भारतीय टीम अबतक न्यूजीलैंड की धरती पर कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है। अबतक भारतीय टीम कीवी धरती पर 2 टी-20 सीरीज खेली है जिसमें भारत को हार मिली है। साल 2009 के 2 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड ने 2- 0 से हराया था। इसके अलावा पिछले साल 3 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से टी-20 सीरीज में पटखनी दी थी।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के अबतक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 8 मैच में न्यूजीलैंड और 3 मैच भारत की टीम जीती है। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत ने कुल 5 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 4 में न्यूजीलैंड और 1 में भारतीय टीम को जीत मिली है।