9 अक्टूबर। भारत - साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। पुणे में भारत की टीम केवल एक टेस्ट मैच खेली है और उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार नसीब हुई थी । साल 2017 में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी।
इस टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। पहली पारी में जहां भारतीय टीम केवल 105 रन पर आउट हुई थी तो वहीं दूसरी पारी में 107 रन ही भारतीय टीम बना पाई थी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पुरानी यादों को भुलाकर किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाती है। साल 2017 में खेले गए इस टेस्ट मैच में केवल स्टीव स्मिथ ही शतक जड़ पाए थे।
ऐसे में पुणे की पिच कैसी होगी इस बारे में भी हर किसी की जिज्ञासा बनी हुई होगी। वैसे आपको बता दें कि पुणे की पिच पर हरी घास नजर आ रही है ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।