रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,श्रीलंका के खिलाफ बना सकते हैं 3 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड Images (Twitter)
6 जुलाई। श्रीलंका के खिलाफ लीड्स के मैदान पर आज भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। श्रीलंका की टीम जहां वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है तो वहीं भारत की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा के लिए यह मैच काफी यादगार साबित हो सकता है। इस मैच में रोहित के निशान पर तीन तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होंगे। आइये जानते है उन रिकॉर्ड के बारें में।
एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा शतक श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाते ही इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की शतकों की संख्या 5 हो जायेगी। ऐसा करते ही वो एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।