भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 में भारत ने जीत हासिल की और 1 में वेस्टइंडीज ने,वहीं एक बेनतीजा रहा। सीरीज में फिलहाल वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं। पहले दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए तीसरा मुकाबला जीता। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को चौथे मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
युजवेंद्र चहल के 100 विकेट
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल अगर इस मुकाबले में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। चहल ने इस फॉर्मेट में खेले गए 78 मैच की 77 पारियों में 95 विकेट चटकाए हैं।