भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती है। अब उनका अगला पड़ाव वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मैच कल 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है लेकिन वो भारत के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।
हेड टू हेड: भारत बनाम वेस्टइंडीज
दोनों टीमों के बीच अभी तक 139 वनडे मैच खेले गए है जिनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 70 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 63 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमें जब पिछली बार वनडे मैच में दिसंबर 2022 में भिड़ी थी तो भारत में वेस्टइंडीज टीम को DLS नियम के तहत 119 रन से हरा दिया था। वहीं उन्होंने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी।