England Women vs India Women, 2nd T20I Highlights: अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) के ऑलराउंड प्रदर्शन औऱ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (1 जुलाई) को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 31 रन के कुल स्कोर तक स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट होकर पवेलियन लौट गईं । इसके बाद जेमिमा और अमनजोत ने पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। जेमिमा ने 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
जेमिमा के आउट होने के बाद अमनजोत और ऋचा घोष के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अमनजोत ने 40 गेंदों में 9 चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन की पारी खेली। वहीं ऋचा ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गवाकर 181 रन बनाए।