IND W vs BAN W, Asia Cup 2024: सेमीफाइनल मैच के लिए होगा बदलाव, बदल जाएगी इंडियन प्लेइंग इलेवन
इंडिया और बांग्लादेश के बीच महिला एशिया कप 2024 का सेमीफाइनल 1 खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंडियन टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
India Women Probable Playing XI: महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई, 2024 को भारत और बांग्लादेश (IN W vs BD W) के बीच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी। इस अहम मुकाबले के लिए इंडियन टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं।
इन धाकड़ खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी
Trending
भारत ने नेपाल के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को आराम देने का फैसला किया था। नेपाल के खिलाफ हरमन की जगह टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना ने की थी और भारत की प्लेइंग इलेवन में सजीवन सजना और अरुंधति रेड्डी को शामिल किया गया था। लेकिन अब सेमीफाइनल मैच के लिए एक बार फिर इंडियन टीम अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी, यही वज़ह है प्लेइंग इलेवन में कप्तान कौर और पूजा वस्त्राकर की वापसी होनी तय है।
फिर बदल जाएगा बैटिंग ऑर्डर
इंडियन टीम का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर बदलने वाला है। दरअसल, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में स्मृति मंधाना ने टीम के दूसरे खिलाड़ियों को बैटिंग टाइम देने के लिए खुद अपनी ओपनिंग पॉजिशन को दयालन हेमालथा के लिए छोड़ दिया था। हालांकि अब परिस्थितियां बदलने वाली हैं, इंडिया बांग्लादेश के सामने एशिया कप 2024 का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी ऐसे में ये तय है कि एक बार फिर स्मृति मंधाना ही शेफाली वर्मा के साथ टीम के लिए ओपनिंग करती नज़र आएंगी।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
India Women Probable Playing XI : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमालथा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रावकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह।