भारतीय बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ए-निगेटिव खून की जरूरत, कहा मैं आपसे संपर्क करूंगा
कोलकाता, 14 अगस्त | भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को ए-निगेटिव खून की जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी। साहा ने गुरुवार रात को एक ट्वीट में कहा, "देर रात में नमस्कर सभी
कोलकाता, 14 अगस्त | भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को ए-निगेटिव खून की जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी।
साहा ने गुरुवार रात को एक ट्वीट में कहा, "देर रात में नमस्कर सभी को.. मुझे कोलकाता में ए-निगेटिव खून की जरूरत है.. बहुत जरूरी..क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? कमेंट कीजिए.. मैं आपसे संपर्क करूंगा।"
35 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेगा। इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा।
Trending
कोविड-19 के कारण लीग के 13वें सीजन को यूएई में आयोजित किया जा रहा है। लीग की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोविड के कारण इसे टाल दिया गया था और अब इसे भारत से बाहर कराने का फैसला किया गया है।
Hi everyone, very late in the night..I need “A negative” blood in Kolkata ..very urgent ..can you all help me? Comment down. I will reach out.
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) August 13, 2020