शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर शतक ठोककर रचा इतिहास, टीम इंडिया की कप्तानी में बना डाला महारिकॉर् (Image Source:)
India vs England 1st Test Day 1: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Captain Record) ने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झ़ड़ी लगा दी। पहले दिन के अंत पर गिल 175 गेंदों में 127 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का जड़ा।
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल
गिल भारतीय टेस्ट इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने कप्तानी डेब्यू में पहली पारी में शतक जड़ा है। इससे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने ही यह कारनामा किया था। हजारे औऱ गिल ने इंग्लैंड, वहीं गावस्कर ने न्यूजीलैंड, वेंगसरकर ने वेस्टइंडीज और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में यह मुकाम हासिल किया।