भारत के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आंध्रा के खिलाफ मंगलवार (3 दिसंबर) से होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के लिए खेलेंगे। पारिवारिक समारोह के चलते सूर्यकुमार ने दो हफ्ते का ब्रेक लिया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सूर्यकुमार के टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है, जिसकी शुरूआत 21 दिसंबर से होगी।
हालांकि उम्मीद है कि सूर्यकुमार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही यह जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार को अय्यर के कप्तान बने रहने से कोई दिक्कत नहीं है और वह किसी भी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं जो टीम मैनेजमेंट को उनके लिए उपयुक्त लगे।
गौरतलब है कि नवंबर में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में 3-1 से टी-20 सीरीज जीती थी। वह सोमवार (2 दिसंबर) को हैदराबाद में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। बता दें कि मुंबई की टीम ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है औऱ अभी तीन में से दो मैच जीती है। रविवार को नागालैंड के खिलाफ मैच के बाद मुंबई को दो लीग मैच और खेलने हैं।
#breaking India's T20 captain Suryakumar Yadav to join the Mumbai team fr Tuesday's match against Services in Hyderabad in the Syed Mushtaq Ali T20 Trophy; SKY had missed the earlier league matches due to a personal issue
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) December 1, 2024