Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर लौटेंगे एक्शन में, मुंबई के लिए खेलेंगे ये 2 टूर्नामेंट

भारत के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आंध्रा के खिलाफ मंगलवार (3 दिसंबर) से होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के लिए खेलेंगे।  पारिवारिक समारोह के चलते सूर्यकुमार ने दो...

Advertisement
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर लौटेंगे एक्शन में, मुंबई के लिए खेलेंगे ये 2 टूर्नामेंट
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर लौटेंगे एक्शन में, मुंबई के लिए खेलेंगे ये 2 टूर्नामेंट (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2024 • 02:19 PM

भारत के टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आंध्रा के खिलाफ मंगलवार (3 दिसंबर) से होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के लिए खेलेंगे।  पारिवारिक समारोह के चलते सूर्यकुमार ने दो हफ्ते का ब्रेक लिया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सूर्यकुमार के टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबलों और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है, जिसकी शुरूआत 21 दिसंबर से होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2024 • 02:19 PM

हालांकि उम्मीद है कि सूर्यकुमार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही यह जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार को अय्यर के कप्तान बने रहने से कोई दिक्कत नहीं है और वह किसी भी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं जो टीम मैनेजमेंट को उनके लिए उपयुक्त लगे।

Trending

गौरतलब है कि नवंबर में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में 3-1 से टी-20 सीरीज जीती थी। वह सोमवार (2 दिसंबर) को हैदराबाद में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।  बता दें कि मुंबई की टीम ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है औऱ अभी तीन में से दो मैच जीती है। रविवार को नागालैंड के खिलाफ मैच के बाद मुंबई को दो लीग मैच और खेलने हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम कई बड़े खिलाड़ी इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी केल रहे हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या, श्रेयस, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल, रिंकू सिंह,वरुण चक्रवर्ती औऱ कई अन्य खिलाड़ी हैं। बता दें कि सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का पहला राउंड भी खेला था। 

Advertisement

Advertisement