Jaydev Unadkat (Twitter)
16 मार्च, नई दिल्ली। सौराष्ट्र को पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जिताने वाले कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट रविवार (15 मार्च) को को सगाई कर ली। 28 साल के उनादकट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मंगेतर रिनी के साथ अपनी सगाई की तस्वीर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी।
उनादकट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “छह घंटे, दो भोजन और उसके बाद एक साझा मड केक”
भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और उनादकट के अच्छे दोस्त चेतेश्वर पुजारा भी अपनी वाइफ के साथ सगाई के कार्यक्रम में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट सिद्धार्थ कौल, मंदीप सिंह औऱ फैज फैजल ने उन्हें सगाई के लिए बधाई दी।