पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी राय देते हैं और फैंस उनके ट्वीट्स को काफी पसंद भी करते हैं। मगर इस बार युवी एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन वजह कुछ और है। युवराज ने कई महीनों बाद अपने बेटे की पहली झलक फैंस को दे दी है।
युवी 25 जनवरी 2022 को पिता बने थे और उसके बाद से ही उन्होंने अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर को सार्वजनिक नहीं किया था। युवी के फैंस जानते हैं कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद कम ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लेकिन आखिरकार युवी ने फैंस के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए अपने बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर कर दी है।
युवी ने 9 मई 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे के जन्म के समय से लेकर अब तक की तस्वीरों से बना एक वीडियो शेयर किया है। युवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''इस मदर्स डे पर एक पिता के रूप में अपनी यात्रा साझा करने के लिए अभिभूत हूं। मेरा मानना है कि माता-पिता के रूप में हम जो सबसे अच्छी चीज कर सकते हैं, वो है पालन-पोषण में एक समान भागीदार बनना। डायपरिंग हो या फीडिंग, मैं हमेशा सीख रहा था लेकिन हेज़ल इस मामले में हमेशा बिल्कुल सही थीं। आइए इस माता-पिता की यात्रा में न केवल इस मदर्स डे पर बल्कि हमारे जीवन के हर दिन में भागीदार होने का वादा करें।''