Cricket Image for इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ी की हुई घर वापसी, इस वजह से लौटे स्वदेश (Image Source: Google)
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड से अपने घर वापस लौट आए हैं। शुभमन के स्वदेश लौटने के साथ ही उनके टेस्ट सीरीज में उपलब्धता को लेकर संशय खत्म हो गया है।
21 वर्षीय बल्लेबाज ने यहां पहुंचने पर इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने शुभमन के इंग्लैंड से स्वदेश वापस लौटने की पुष्टि की। शुभमन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शामिल थे लेकिन उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।
बीसीसीआई के सूत्र ने शुभमन की चोट और स्वदेश वापसी की पुष्टि की जबकि आधिकारिक रूप से बोर्ड की तरफ से उनकी चोट को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।