भारतीय टीम आपस में ही शिकायत करने में व्यस्त : स्टीव स्मिथ
भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर के माहौल का मजाक उड़ाते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज
मेलबर्न/नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारतीय ड्रेसिंग रूम के भीतर के माहौल का मजाक उड़ाते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज कहा कि उनके खिलाड़ियों को मेहमान टीम पर छींटाकशी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे आपस में शिकायत करने में व्यस्त हैं। वह ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद की रिपोर्ट पर बात कर रहे थे।
स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें छींटाकशी करने या बहुत अधिक बोलने की जरूरत नहीं है। अभी भारतीय खुद ही ऐसा कर रहे हैं। उनकी टीम में एक दूसरे की टांग खिंचाई और आपस में शिकायत हो रही है। वे हमारे लिये यह सब कर रहे हैं। उम्मीद है कि इससे इस सप्ताह उन्हें परेशानी होगी।’’
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये सब कुछ पहले जैसा ही है। मैदान पर उतरकर पहले जैसा काम करना। यदि वे ड्रेसिंग रूम में पहले जैसे माहौल में बने रहना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर है। हम वही काम करेंगे जो हम करते आ रहे हैं। उम्मीद है कि हमें फिर से पहले जैसा परिणाम ही मिलेगा। चारों मैचों में जीत शानदार होगी लेकिन हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’’गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट मैच कल से शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप