टी-20 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेंगी भारतीय महिलाएं ()
बैंकॉक, 3 दिसम्बर | एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) महिला टी-20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत ने एक दिसम्बर को श्रीलंका को 52 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली थी। सचिन तेंदुलकर पर संकट, तेंदुलकर को किडनैप करने का बनाया गया प्लान
इस टूर्नामेंट में खेलने वाली छह टीमों की सूची में भारत 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं पाकिस्तान आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।