Advertisement

टी -20 में मिताली राज ने पछाड़ा मिस्टर कूल धोनी को

30 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टी - 20 क्रिकेट में गजब का कारनामा कर दिया है। एक और जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारतीय महिला

Advertisement
टी -20 में मिताली राज ने पछाड़ा मिस्टर कूल धोनी को
टी -20 में मिताली राज ने पछाड़ा मिस्टर कूल धोनी को ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2016 • 03:58 PM

30 जनवरी, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टी - 20 क्रिकेट में गजब का कारनामा कर दिया है। एक और जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारतीय महिला क्रिकेट ने इतिहास लिखा तो वहीं भारत की कप्तान मिताली राज ने टी- 20 क्रिकेट में भारत के पुरुष कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी- 20 में पछाड़ दिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2016 • 03:58 PM

एक तरफ भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अब तक खेले गए 51 टी- 20 मैच में 1344 रन बनाए हैं जिसमें 7 दफा हाफ सेंचुरी शामिल है तो वहीं दूसरी ओर धोनी 54 टी- 20 मैच में सिर्फ 899 रन ही बना पाए है।

Trending

धोनी के साथ सबसे हैरान करनी वाली बात ये है कि धोनी के खाते में अभी तक एक भी अर्धशतक टी- 20 में शामिल नहीं है। इस मायने में मिताली राज ने धोनी को पछाड़ कर साबित कर दिया है कि भारत की वूमन क्रिकेट का भविष्य आने वाले समय में बेहद ही असाधरण है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वूमन टीम  ने 3 मैचों की सीरीज 2 – 0 से अपने नाम कर ली है। सिडनी में सीरीज का तीसरा टी- 20 मैच खेला जाएगा।

#CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement