Advertisement
Advertisement

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी-ब्रेक तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लंच तक बिना विकेट खोए बनाए 63 रन

भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन गुरूवार को टी ब्रेक तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं और वह अभी इंग्लैंड

IANS News
By IANS News June 18, 2021 • 16:04 PM
Cricket Image for ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी-ब्रेक तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी,
Cricket Image for ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की टी-ब्रेक तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन गुरूवार को टी ब्रेक तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं और वह अभी इंग्लैंड के स्कोर से 333 रन पीछे चल रही है।

इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में नौ विकेट पर 396 रन बनाकर पारी घोषित की। चायकाल तक शैफाली वर्मा 73 गेंदों पर पांच चौकों एक छक्के की मदद से 35 और स्मृति मंधाना 65 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Trending


इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन छह विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरू किया और सोफिया डंकली ने 12 तथा कैथरीन ब्रंट ने सात रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। हालांकि, जल्द ही गोस्वामी ने ब्रंट (8) को आउट कर दिया।

इसके बाद डंकली ने सोफी एक्लेस्टोन के साथ साझेदारी बनाई और दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। लेकिन दीप्ति ने एक्लेस्टोन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। एक्लेस्टोन ने 56 गेंदों पर एक चौके की मदद से 17 रन बनाए।

इंग्लैंड ने लंच तक आठ विकेट पर 357 रन बनाए थे लेकिन लंच ब्रेक के बाद स्नेह ने अन्या श्रुबसोल को आउट किया जिन्होंने 33 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। श्रुबसोल के आउट होते ही इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड की ओर से डंकली 127 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 74 रन नाबाद रहीं।

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार विकेट और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लंच तक बिना विकेट खोए बनाए 63 रन


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement