Cricket Image for Indian Womens Teams Batting Scattered In Front Of England Lost 8 Wickets With A Le (Image Source: Google)
भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक आठ विकेट पर 243 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 78 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।
चायकाल के समय स्नेह राणा 63 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 27 और तानिया भाटिया 10 गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से सोफी एकल्सटन ने अब तक चार जबकि नैटली सीवर ने दो और कैथरीन ब्रंट तथा हीटर नाइट ने एक-एक विकेट लिए हैं।
इससे पहले, भारतीय टीम ने लंच के बाद तीन विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम ने जल्दी जल्दी अपने विकेट गंवा दिए। पूनत राउत ने 39, कप्तान मिताली राज ने चार, हरमनप्रीत कौर ने 8, पूजा वस्त्रकर ने 12 और शिखा पांडे ने 18 रन बनाए।