Advertisement

भारत की एकमात्र चूक अश्विन को टीम में शामिल न करना- बेदी

लार्ड्स पर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत से खुश महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने कहा कि भारतीय टीम ने अभी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 09:07 AM
Bishen Singh Bedi
Bishen Singh Bedi ()
Advertisement

नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स पर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत से खुश महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने कहा कि भारतीय टीम ने अभी तक एकमात्र चूक आर अश्विन को टीम में शामिल नहीं करके की है। बेदी ने कहा कि अश्विन को दोनों मैचों में उतारना चाहिये था। यह स्टुअर्ट बिन्नी की गलती नहीं है कि उसे उतारा गया। उसे अगर दूसरी पारी में एक ओवर भी नहीं मिला तो उसे खिलाने का क्या फायदा।

उन्होंने कहा कि यह विजयी संयोजन की बात नहीं बल्कि एक ईकाई के रूप में खेलने की बात है। आप अश्विन को नहीं उतार रहे और मुरली विजय से गेंदबाजी करा रहे हैं। इसका क्या मतलब है। दोनों टीमें इस मोर्चे पर नाकाम रही है। इंग्लैंड को ज्यादा नुकसान हुआ जिसका भारत ने फायदा उठाया।

Trending


बेदी ने कहा कि इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है लेकिन भारत को भी लार्ड्स पर बेहतरीन प्रदर्शन का पूरा श्रेय मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत से इसका श्रेय नहीं छीना जा सकता। हालांकि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह नहीं भूलना चाहिये कि वे टास भी हारे थे। इंग्लैंड ने खराब खेला। टीम दिशाहीन लग रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS