महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत ही चौंकाने वाले अंदाज़ में हुई, जब भारत की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइन-अप अचानक ढह गई। श्रीलंका की अनुभवी स्पिनर इनोका रणवीरा ने एक ही ओवर में हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देओल जैसे बड़े नामों को आउट कर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया और सुर्खियों में आ गईं।
महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज़ मंगलवार(30 सितंबर) को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच से हो चुका है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और भारत ने शुरुआत ठीक-ठाक की, लेकिन बीच के ओवरों में पूरी तरह बिखर गया। 25 ओवर तक भारत का स्कोर 120/2 था, लेकिन 26वें ओवरों में टीम 124/6 पर पहुंच गई।
इस पतन के पीछे सबसे बड़ा नाम था श्रीलंका की बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा। उन्होंने अपने एक ही ओवर में( मैच का 26वां ओवर) हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देओल को आउट कर दिया। इससे पहले वह भारत की उभरती बल्लेबाज़ प्रतिका रावल(37 रन) का विकेट भी ले चुकी थीं। कुल मिलाकर उन्होंने 9 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें