इंग्लैंड के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थॉर्पे का जन्म 1 अगस्त 1969 को हुआ था। उन्होंने 100 टेस्ट और 82 वन डे इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। आइए आपको बताते हैं ग्राहम थॉर्पे से जुड़ी कुछ खास बातें।
1. एक यंगस्टर के रूप में ग्राहम थॉर्पे को क्रिकेट औऱ फुटबॉल दोनों चीजें खेलने में महारात हासिल थी। वह इंग्लैंड की अंडर- 18 फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने कई इंटरनेशनल मैच खेले। हालांकि बाद में उनका झुकाव क्रिकेट की तरफ हो गया जिसके बाद सर्रे ने अपनी रूचि दिखाई।
2. थॉर्पे ने 1993 की एशेज सीरीज में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। उनकी 114 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामनें एक विशाल टारगेट रखा। यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।