IPL 10 Mumbai Indians Seek To Stop Runaway Sunrisers Hyderabad ()
मुंबई, 12 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कोशिश अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की हैट्रिक से रोकने की होगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में बुधवार को शाम आठ बजे वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
मुंबई ने इस सत्र में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में उसे जीत मिली है और एक में हार। वहीं हैदराबाद ने अब तक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं।
लगातार दो जीत के बाद सनराइजर्स की टीम आत्मविश्वास से भरी है। टीम काफी संतुलित है और साथ ही उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को अपने दम पर पलटने का दम रखते हैं।