Advertisement

आईपीएल 2015 के पहले मुकाबले में कल केकेआर की भिड़ंत मुंबई से,नारायन पर होगी नजर

ईडन गार्डंस पर कल से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2015 (आईपीएल) के पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नारायण विवाद

Advertisement
IPL 2015 Match 1 Kolkata v Mumbai Preview
IPL 2015 Match 1 Kolkata v Mumbai Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 07, 2015 • 09:32 AM

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (CRICKETNMORE) । ईडन गार्डंस पर कल से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2015 (आईपीएल) के पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नारायण विवाद को भुलाकर मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। बता दें कि वेस्टइंडीज के रहस्यमयी स्पिनर नारायण के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत चैम्पियंस टी20 लीग में की गई थी। वह विश्व कप भी नहीं खेल सके थे लेकिन बीसीसीआई ने रविवार को उन्हें क्लीन चिट दे दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 07, 2015 • 09:32 AM

केकेआर ने ईडन के धीमे विकेट का फायदा उठाने के लिये नारायण के जैसे स्पिनर के सी करियप्पा को दो करोड़़ 40 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा दो चाइनामैन गेंदबाज भी टीम में हैं। शहर में हालांकि कल बारिश का पूर्वानुमान है लिहाजा स्पिनरों के लिये गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होगा और फील्डरों को भी एहतियात बरतनी होगी। मैदान पर दोनों टीमें कागजों पर बराबरी की है। मुंबई के पास कीरोन पोलार्ड, कोरे एंडरसन और आरोप फिंच जैसे पिंच हिटर हैं। मुंबई ने इसी मैदान पर 2013 में खिताब जीता था जब उसने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। पिछले साल हालांकि मुंबई को लगातार पांच हार झेलनी पड़ी लेकिन राजस्थान रायल्स पर नाटकीय जीत के बाद टीम अंतिम चार में पहुंची जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया।

Trending

राजस्थान के खिलाफ जीत के नायक एंडरसन थे जिन्होंने सिर्फ 44 गेंद में नाबाद 95 रन बनाये थे। इस बार भी वह ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फिंच के साथ टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में होंगे। कप्तान रोहित लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते लेकिन अपने पसंदीदा ‘ईडन’ पर वह उम्दा पारी खेलना चाहेंगे। इसी मैदान पर पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड 264 रन बनाये थे। केकेआर के राबिन उथप्पा 11 रणजी मैचों में 912 रन बना चुके हैं। वह कप्तान गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि मध्यक्रम में मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव हैं। युसूफ पठान पिछले कुछ असरे से खराब फार्म में हैं लेकिन अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में दुनिया के शीर्ष हरफनमौलाओं में शुमार बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की भूमिका अहम होगी। योहान बोथा, ब्रैड हाग और अजहर महमूद भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। लसिथ मलिंगा और आर विनय कुमार मुंबई की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे जबकि मेजबान तेज आक्रमण की कमान मोर्नी मोर्कल और उमेश यादव के हाथ में होगी। मुंबई के पास स्पिन गेंदबाजी में हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा है। मुंबई का सहयोगी स्टाफ भी सितारों से भरा है। तीन बार के विश्व कप विजेता रिकी पोंटिंग कोच हैं तो चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टीम आइकन हैं। सहयोगी स्टाफ में जान राइट, जोंटी रोड्स, शेन बांड, किरण कोरे, पारस म्हाम्ब्रे और राहुल सांघवी भी हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement