नही खुला मुंबई का खाता, राजस्थान 7 विकेट से जीता
अहमदाबाद/14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । स्टीवन स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2015 में लगातार तीसरी जीत हासिल करी
अहमदाबाद/14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । स्टीवन स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2015 में लगातार तीसरी जीत हासिल करी जबकि मुंबई की टीम अपनी जीत का खाता खोलने में फिर नाकाम हो गई। मोटेरा के मैदान पर बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। 53 गेदेों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 79 की पारी के लिए स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंजिक्या रहाणे और संजू सैमसन की जोड़ी मिलकर राजस्थान को बड़ी और अच्छी शुरूआत देनें में नाकाम रही। मुंबई को पहली सफलता केवल 28 रन के स्कोर पर मिली। सैमसन 17 रन के निजी स्कोर पर विनय कुमार का शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर आए स्मिथ ने रहाणे के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। श्रेयस गोपाल ने रहाणे को आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। रहाणे ने 39 गेदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा दीपक हुडा ने 13 रन और हरफनमौला जेम्स फॉल्कनर ने 6 रन की पारी खेली। मुंबई की गेंदबाजी आज एक बार फिर बेरंग दिखाई दी और मैच में हरभजन सिंह की कमी काफी खली जो चोटिल होने के कारण आज के मैच का हिस्सा नहीं थे।
Trending
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को पारी की शुरूआत में ही बड़ा झटका लग गया। टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए औऱ रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद मुंबई की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई औऱ उसके 3 विकेट केवल 45 रन के स्कोर पर ही गिए गए। पार्थिव पटेल ने 16 रन, उनमुक्त चंद 12 छोटा छोटा योगदन दिया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार खाता खोलने में नाकाम रहे और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद काइरोन पोलार्ड और कोरी एंडरसन की जोड़ी ने मिलकर मुंबई की पारी को संभाला और चौथे विकेट के 96 रन की साझेदारी करी। पोलार्ड ने 34 गेदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। टिम साउथ ने करूण नायर के हाथों पोलार्ड को कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। वहीं एंडरसन ने 38 गेदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मुंबई के बल्लेबाजों ने अंतिम के 5 ओवरों में शानदार 81 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 164 रन तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से क्रिस मॉरिस, टिम साउथी, स्टुअर्ट बिन्नी, धवन कुलकर्णी औऱ प्रवीण तांबे ने एक-एक विकेट लिया।