आईपीेएल 2018 ऑक्शन LIVE ()
27 जनवरी, बैंगलोर (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों की नीलामी की आज शुरु हो रही है जो 27 जनवरी से 28 जनवरी दो दिन तक चलेगी। इस नीलामी में कुल 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
जिसमें 360 भारतीय खिलाड़ी शामिल होगें, जिसमें 62 इंटरनेशनल क्रिकेटर और 298 अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे। वहीं 280 विदेशी क्रिकेटर इस नीलामी का हिस्सा बनेंगे। नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी चुने जाने हैं। आईपीएल 2018 की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए CRICKETNMORE.com से।